दो बहनों ने एक साथ खाई कीटनाशक, इलाज के दौरान एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर
जांजगीर-चांपा जिले इन दिनों कीटनाशक सेवन करने का सिलसिला जारी है और आज शाम खोखरा गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां दो बहनों ने कथित रूप से कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में तुलसी महंत नामक 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन खुशबू महंत फूफा के बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों बहनों ने एक साथ जहर का सेवन किया था। घटना से पहले दोनों बहनों ने अपने प्रेमियों को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। प्रेमियों के घर पर रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद, समाजिक लोकलाज के भय से दोनों बहनों ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों प्रेमी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांजगीर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, और लोग इस दुखद घटना को लेकर चिंतित हैं। डॉक्टर ने बताया की दो युति ने कीटनाशक दवा की सेवन की है एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का स्थिति गंभीर है जिसको इलाज के लिए रीफर किया जा रहा है।