जांजगीर चांपा

ज्योति किशन कश्यप ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से भरा नामांकन, सक्रियता का मिलेगा लाभ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं राज्य खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से अपना नामांकन दाखिल किया। लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय और संघर्षशील नेत्री के रूप में कार्यरत ज्योति कश्यप जनता के सुख-दुख में बराबरी से शामिल होती रही हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता क्षेत्र में लगातार बढ़ी है।नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती कश्यप ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिससे उनकी जीत की राह आसान मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन ज्योति कश्यप के बी-फॉर्म प्राप्त करने की औपचारिकता पूरी होते ही कांग्रेस से समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।गौरतलब है कि इससे पहले ज्योति किशन कश्यप ने विधानसभा चुनाव में भी सशक्त दावेदारी पेश की थी। ऐसे में यदि कांग्रेस का समर्थन मिलता है, तो उनकी जीत की राह और आसान हो जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, और सभी दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुटे हुए हैं।

Back to top button