जांजगीर स्वामी आत्मानंद स्कूल हमेशा से रहा विवादों से नाता, प्रिंसिपल की हठधर्मिता पर डीईओ का नोटिस।
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य को डीई ओ ने जारी किया नोटिस,24 जुलाई को स्वयं उपस्थित होकर दे स्पस्टीकरण।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय मे संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे इन दिनों प्राचार्य की मनमानी से शिक्षिका और प्यून स्टॉफ प्रताड़ित है, इतना ही नहीं प्राचार्य चक्रपाल तिवारी ने तो तानाशाही की हदे पार कर दी और पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा पुस्तक और यूनिफार्म रखने के लिए पूर्व निर्धारित भवन से भी बेदखल कर दिया गया है, और जिले के उच्च अधिकारियो द्वारा भी कार्यवाई नहीं कर पाने का घोंस जमाया जाता है, लगातार हो रही शिकायत और आदेश को अनदेखा करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य चक्रपाल तिवारी को नोटिस जारी कर 24 जुलाई को जवाब पेश करने का समय दिया है,,
जांजगीर चाम्पा जिले मे संचालित स्वामी आत्मा नन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल विवादों मे घिर गया है, यहां के प्राचार्य चक्रपाल तिवारी की मनमानी और तानाशाही रवैया से स्कूल के स्टॉफ ही नहीं अब जिला शिक्षा अधिकारी भी परेशान हो गए है,प्राचार्य के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत को जिला शिक्षा अधिकारी ने कई बार संज्ञान मे लिया और प्राचार्य को आपसी सामंजस्य के साथ शिक्षा व्यवस्था को संचालित करने के निर्देश दिए इसके बाद भी प्राचार्य की मनमानी नहीं रुकी
राजीव गाँधी युवा मितान के सामान कहाँ गया पता नहीं,cg ओलम्पिक का सामान गायब,
स्वामी आत्मा नन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पीछे कुछ कमरे पाठ्य पुस्तक निगम के पुस्तके रखने और राजीव युवा मितान क्लब के खेल सामग्री के लिए रखे गए थे, लेकिन प्राचार्य चक्रपाल तिवारी ने किसी को सूचना दिए बिना से सभी कमरे खाली करा दिए और सामग्री के विषय मे जानकारी तक नहीं दे रहे है, मामले की शिकायत राजीव युवा मितान के सदस्यो ने खेल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से की और मामले की जानकारी कलेक्टर तक भी पहुंची जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को नोटिस जारी कर 24 जुलाई को खुद उपस्थित होकर जवाब पेश करने के निर्देश दिए है,, जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के इस कृत्य को cg सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध माना है,
संविदा शिक्षिका ने भी प्राचार्य के खिलाफ की थी शिकायत,
प्राचार्य चक्रपाल तिवारी की प्रताड़ना से छुब्ध होकर शिक्षिका ने भी 4 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से शिकायत की थी, और प्राचार्य चक्रपाल तिवारी द्वारा मानसिक प्रताड़ना करने का लिखित शिकायत की थी, वही स्कूल के 7 स्टॉफ ने एक साथ प्राचार्य के खिलाफ 13 जुलाई को कलेक्टर से शिकायत की, जिसमे उन्होंने प्राचार्य द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी देने,भृत्य चौकीदार को छुट्टी का प्रावधान नहीं होने की हवाला देकर छुट्टी निरस्त करने के साथ अन्य कई बिन्दुओ मे शिकायत की है और प्राचार्य द्वारा शिकायत कर्ताओ की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं का पाने की धमकी देने की लिखित शिकायत की गई है।