PHE कार्यालय चांपा बना तम्बाकू युक्त कार्यालय।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
प्रशाशन की आदेश की अवहेलना जब जिम्मेदार करे तो बाकी से क्या उम्मीद करें PHE कार्यालय में तम्बाकू निषेध के दर्जनों स्टीकर लगे होने के बाद पदस्थ कर्मचारी नशा पान करने परहेज नहीं करकर रहे हैं जबकि जगह-जगह दर्जनों स्टीकर लगाए गए हैं कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कार्यालय परिसर में तंबाकू गुटखा सिगरेट एवं गुड़ाखू का सेवन करते पाए जाने पर 500 का अर्थदंड किया जावेगा।
बावजूद उसके कार्यपालन अभियंता के नाक के नीचे पदस्थ कर्मचारियों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है इस दर्जनों स्टीकर को आइना दिखा रहे हैं जिस जगह स्टिकर लगे हैं उसी के नीचे या बगल में गुटखा खाकर थूंक रहे है और गुड़ाखू करने वाले गुढ़ाखू धो गंदकी फैलाकर ऑफिस की मान सम्मान की धज्जियां उड़ा रहे हैं बावजूद अब तक किसी के ऊपर कार्यवाही करते हुए अर्थदंड नहीं लगाया गया ऐसे में नशा मुक्त कार्यालय बनना किसी तरह की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।