News

ग्राम पंचायत सरखो में सरकार की राजस्व बढ़ाने ग्रामीणों ने अतिरिक्त दारु भट्टी खोलने की रखी मांग।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::एक ओर सरकार ने शराब को पूर्ण रूप से बंद करने का चुनावी घोषणा में शामिल किया था लेकिन आज पर्यंत सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वहीं महिलाएं अक्सर शराबियों पति के परेशान रहती हैं और आए दिन शराब के वज़ह कई जाने जा रही है आज जन चौपाल में एक अजीब मांगे सामने आया है जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखो पूर्व से ही शराब भट्टी का संचालन हो रहा है लेकिन ग्रामीणों ने एक साथ आवेदन जन चौपाल में आवेदन के माध्यम से आबकारी मंत्री के नाम से अतिरिक्त शराब दुकान खोलने की मांग रखी है देखने वाली बात है कि अब अबकारी विभाग इस पर राजस्व समीकरण निकालते हुए क्या अतिरिक्त शराब भट्टी खोलने की अनुशंसा करते हैं या नहीं यह तो समय ही बताएगा।

Back to top button