News

दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक और कार की भिड़ंत, 6 की मौत, 7 गंभीर।

बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग पर चौरहापड़ाव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना में कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत की। हादसे के समय कार में सवार लोग डौंडी में एक कुम्हार परिवार के छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव गुरेदा लौट रहे थे।पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कुछ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान और अन्य जानकारी जुटाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं

 

Back to top button