News

जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने विधानसभा में उठाए जनहित के सवाल

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने विभिन्न विषयों पर सवाल पूछकर जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

जनसंपर्क विभाग के खर्च पर सवाल:

विधायक ब्यास कश्यप ने जनसंपर्क विभाग के व्यय पर सवाल किया, जिसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक कार्यालयीन व्यय, क्षेत्रीय प्रचार और मीडिया विज्ञापन पर कुल ₹1,35,60,256 का व्यय किया गया। इसमें कार्यालयीन व्यय ₹37,27,606, क्षेत्र प्रचार के लिए ₹79,02,898 और मीडिया विज्ञापन पर ₹19,29,752 खर्च किए गए।

बजट सत्र 2024-25 के कार्यों की प्रगति:

जांजगीर-चांपा जिले के बजट सत्र 2024-25 में स्वीकृत कार्यों को शुरू करने के संबंध में विधायक के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि कार्य प्रारंभ की निश्चित तिथि बताना संभव नहीं है। ग्राम धाराशिव में हाईस्कूल भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रक्रिया जारी है।

मड़वा-तेंदूभाठा ताप विद्युत परियोजना के भू-विस्थापितों का मुद्दा:

विधायक ब्यास कश्यप ने विधानसभा के शून्यकाल में मड़वा-तेंदूभाठा ताप विद्युत परियोजना के भू-विस्थापितों के आंदोलन और क्रमिक भूख हड़ताल का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि भू-विस्थापितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और उन्हें नौकरी प्रदान की जाए।

विधायक ब्यास कश्यप द्वारा उठाए गए इन सवालों ने क्षेत्रीय विकास और जनकल्याणकारी मुद्दों पर शासन का ध्यान आकर्षित किया है।

Back to top button