जांजगीर चांपा

अधिवक्ता जयकरण बंजारे ने जैतखाम में किया ध्वजारोहण, धूमधाम से मनाई गई बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती

जांजगीर-चांपा, ग्राम पंचायत बनाहील: 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर अधिवक्ता जयकरण बंजारे ने अपने निवास पर स्थित जैतखाम में ध्वजारोहण कर समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर जयकरण बंजारे ने अपने संबोधन में कहा कि 18 दिसंबर 1756 को गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म हुआ था। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, जैसे छुआछूत, जात-पात, उच्च-नीच भेदभाव और जीव हत्या, को समाप्त करने का संदेश दिया। बाबा गुरु घासीदास ने “मनुष्य-मनुष्य एक समान” का सिद्धांत दिया और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।बंजारे ने कहा कि आज न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन लोग उनकी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलें और जीव हत्या, मांस एवं मदिरा जैसी कुरीतियों से दूर रहें।इस कार्यक्रम में जयकरण बंजारे के पिता मनीराम बंजारे, माता कपूर बाई, सत्येंद्र बंजारे, अभिलाषा बंजारे, नव्या बंजारे सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने बाबा गुरु घासीदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्पलिया।

 

Back to top button