जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने नैला कोल साइडिंग का किया निरीक्षण,नैला रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज बनाने की रखी मांग
जांजगीर-चांपा: क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप ने आज नैला कोल साइडिंग का दौरा कर वहां चल रहे रेलवे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ रेलवे के अधिकारी, एस.डी.एम. जांजगीर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा और पर्यावरण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।विधायक ने रेलवे कोल साइडिंग में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्प्रिंकलर लगाने का सुझाव दिया, ताकि वहां नियमित रूप से पानी का छिड़काव हो सके। इसके अलावा, नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन समपार पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।नैला रेलवे स्टेशन पर विधायक ने मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया और रेलवे ट्रैक के किनारे की सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पश्चिम दिशा के प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। विधायक ने नहरिया बाबा मंदिर के पास रेल लाइन पार करने के लिए भी एक फुट ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव रखा।इस निरीक्षण दौरे के दौरान विधायक ने क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।