जांजगीर चांपा

शेयर मार्केट के नाम पर 10 लाख की ठगी, सूदखोर पर FIR दर्ज गिरफ्तारी के बाद खुलासे में छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे बड़े ठगी का बन सकता है महारिकार्ड।

 

जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के पोड़ी शंकर गांव निवासी सूदखोर पियूष जायसवाल पर 10 लाख रुपए की ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि जायसवाल ने आम लोगों से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हर माह 10% ब्याज देने का वादा किया था।आवेदक महेंद्र कुमार पटेल, करनौद निवासी, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जायसवाल ने उनसे 10 लाख रुपए की ठगी की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।साथ ही इसमें कई नेताओ सहित प्रशासनिक अधिकारी भी ठगी के शिकार हुए है जिसके कारण आरोपी पीयूष जायसवाल का संरक्षण होने की बात भी सामने आ रही है वही यह आरोपी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं या फिर उनके इशारे कुछ और कह रहे यह तो जांच का विषय है कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने निवेशकों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेजों के साथ पुलिस से संपर्क करें, ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा आम लोगों से इस मामले में सतर्क रहने और शिकायत करने की अपील की जा रही है।

Back to top button