News

के आर,मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक के द्वारा कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनंदन।

आज सावन मास के दूसरे सोमवार को नैला गायत्री मंदिर के पास से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्रा लेकर भगवान लिंगेश्वर महादेव मे जल अर्पित करने के लिए नवागढ़ के लिए निकले जहां पेंड्री भांठा में स्थित के आर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के संचालक राहुल सिंग के द्वारा कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया यहां पहुंच कर कावड़ यात्रियों ने भोग एवं प्रसाद वितरण किया और डीजे में भगवान देवों के देव महादेव के भजनों में थिरके और झूम तत्पश्चात आगे नवागढ़ लिंगेश्वर महादेव की ओर जल अर्पित करने के लिए प्रस्थान किये इस आयोजन में विशेष कर इंजीनियर रवि पांडे आर के सिंह राहुल सिंह सर्वेश सिंह राजकुमार साहू शेखर चंदेल भोले श्याम सिंह विशेष कर मौजूद रहे और सभी ने कावड़ यात्रियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

Back to top button