ब्लॉक मुख्यालय में जर्जर वा क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::नवीन जिला शक्ति अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा का यह मामला जहां बीरभाटा चौक से मालखरौदा बस्ती जाने वाली मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है जिससे स्कूली बच्चे अधिकारी कर्मचारी व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही आने वाले बरसात के दिनो मे पानी भर जाता है आपको बता दे की मालखरौदा आने के लिए केवल वही एक मात्र मुख्य मार्ग है जिन से होते हुए ब्लाक मुख्यालय के सभी कार्यालयों में जा सकते हैं व शासकीय चिकित्सालय भी उन्हीं मार्ग से होते हुए जाते हैं जिससे जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है वा मालखरौदा के सभी अधिकारी कर्मचारी भी उन्हीं मार्ग से होते हुए अपने-अपने यथावत कार्यालय जाते हैं जिनसे उनको समय से पहुंचने में विलंब हो जाती है इन सभी मुद्दों को लेकर मालखरौदा क्षेत्र के सामाजिक जन विजेन्द्र पाल सतरंज मनोज सक्सेना व क्षेत्रीय लोग, सनोज कुमार,दीपक कुमार,सागर कुर्रे, मनोज कुमार,सूर्यकांत, बीरेन्द्र (बिरू),परिवंश, मनोज सतरंज,ईश्वरी प्रसाद,लखन कुमार,अविनाश खूँटे,नैन दास भारद्वाज,ओमप्रकाश कुर्रे,दाऊ राम,दिलेश्वर सतरंज एवं छात्र तथा क्षेत्रीय बेरोजगार युवा महिला मजदूर किसान कर्मचारी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा मालखरौदा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया,जिसमे अनुविभागी अधिकारी शक्ति , रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर,जनपद अध्यक्ष मालखरौदा,मुख्यालय ग्राम पंचायत को भी सादर सूचनार्थ करते हुए प्रतिलिपि दिया गया वा शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों को 5 दिवस के अंदर जर्जर मार्ग को सुधारने के लिए बोला गया अन्यथा उग्रतापूर्ण चक्का जाम धरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।











