जांजगीर चांपा

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोंगापार में शिक्षा आधारित सप्ताहिक आयोजन सम्पन्न

 

जांजगीर: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोंगापार में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय और ज्ञानोदय शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को छह समूहों- महानदी, शिवनाथ, हसदेव, इंद्रावती, पैरी और अरपा में विभाजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, एकल और समूह गीत-नृत्य जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के साथ कुर्सी दौड़, बलून फोड़, प्रश्न मंच, सुई-धागा और बाटी दौड़ जैसी खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।अंतिम दिन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ शाला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष योगेश चौरसिया, वार्ड पार्षद और पूर्व अध्यक्ष रमेश पैगवार, प्रधान पाठक श्रीमती कविता दुबे, अन्य शिक्षकगण, पालकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने शिक्षा के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के विकास के लिए जरूरी बताया। पुरस्कार वितरण से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें प्रोत्साहन मिला।यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता, प्रतिस्पर्धात्मकता और टीम भावना को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन प्रयास साबित हुआ।

Back to top button