जांजगीर चांपा

एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग न्यूज: जांजगीर-चांपा नवागढ़ में ट्रक और बस के बीच जोरदार भिड़ंत।

 

नवागढ़ क्षेत्र के राछाभाटा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शुक्ला ट्रेवल्स की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। यह बस केरा से जांजगीर की ओर जा रही थी, तभी राछाभाटा के पास यह दुर्घटना हुई।घायलों को तत्काल इलाज के लिए नवागढ़ के सीएससी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक ठोकर लगने के बाद दूर जाकर पलट गई।यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

 

Back to top button