जांजगीर पुलिस की तत्परता से एक घंटे में गुमशुदा मासूम बच्चा मिला, परिजनों को सौंपा गया

जांजगीर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और तत्परता से एक गुमशुदा बच्चे को महज एक घंटे में खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया। घटना जांजगीर के पुराना कलेक्ट्रेट क्षेत्र की है, जहां कोरबा निवासी कमलेश यादव अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर आए थे। इसी दौरान उनका तीन वर्षीय पुत्र भावेश यादव दोपहर करीब 3 बजे अचानक लापता हो गया।बच्चे के न मिलने पर परिजनों ने तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर जांजगीर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। इस बीच सूचना मिली कि बच्चा नेताजी चौक के पास हरियाणा जलेबी दुकान के पास घूम रहा है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।बच्चे को पाकर परिजनों ने जांजगीर पुलिस का आभार जताया।बच्चे की सफल पतासाजी में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई रामप्रसाद बघेल और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
।