जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने किया विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरापीएम आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश।
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत भैंसों, चंडीपारा, कोनारगढ़, मुलमुला दौरा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
रावटे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर परिवारों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराना है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आवास हितग्राहियों से कहा कि किश्त आने के बाद आवास निर्माण का कार्य अविलंब शुरू करने कहा।
इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, जलापूर्ति, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की सलाह दी। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ मणिशंकर कौशिक सहित जनपद पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।