जांजगीर चांपा

ब्रेकिंग न्यूज़: जांजगीर-चांपा में हिट एंड रन का मामला,शव हुआ क्षत-विक्षत

 

 

जांजगीर-चांपा: नेताजी चौक और कचहरी चौक के पास स्थित कालिका होटल के समीप हिट एंड रन की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा इतना भयावह था कि मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया और उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर बड़ी संख्या में शहरवासियों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ट्रक और मृतक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

 

 

Back to top button