विधायक ब्यास कश्यप ने किया सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन, धोबी समाज के लिए भवन निर्माण हेतु 8 लाख रुपये देने की घोषणा।

जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने ग्राम धाराशिव में बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस निर्माण कार्य के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 7 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी।भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात, विधायक ब्यास कश्यप ग्राम धाराशिव में आयोजित झेरिया बरेठ समाज के सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि धोबी समाज के 16 गांव के क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु भवन निर्माण की आवश्यकता है। विधायक ने समाज की इस मांग को तुरंत स्वीकारते हुए भवन निर्माण के लिए 8 लाख रुपये की स्वीकृति मंच से घोषित की।सीसी रोड निर्माण और भवन निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना। उपस्थित नागरिकों ने विधायक ब्यास कश्यप को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम राठौर, सरपंच प्रतिनिधि अनिल पांडे, विधायक प्रतिनिधि मोतीलाल पटेल, झेरिया बरेठ समाज के प्रतिनिधिगण और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे
।