दीपका पुलिस की कार्रवाई: नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

कोरबा। दीपका पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4.50 लाख रुपये वसूलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण:
दीपका निवासी संजय दास ने 7 दिसंबर 2024 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी सुमन सिंह राजपूत और उसके भाई जय सिंह राजपूत ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे और उनके दोस्त से 4.50 लाख रुपये ठग लिए।
प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सटीक जानकारी के आधार पर सुमन सिंह राजपूत (32) और जय सिंह राजपूत (30) को क्रमशः जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से गिरफ्तार किया।
आरोपियों का विवरण:
1. सुमन सिंह राजपूत पिता चेतन सिंह (32), निवासी बसंतपुर, थाना कोतवाली, जांजगीर-चांपा।
2. जय सिंह राजपूत पिता चेतन सिंह (30), निवासी बसंतपुर, थाना कोतवाली, जांजगीर-चांपा।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 415/2024 के तहत धारा 420 और 34 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दीपका पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की नौकरी या अन्य प्रलोभन के जाल में न फंसे और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।