News

आपसी विवाद ने कांग्रेस पार्षद ने की युवक की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी आरोपी ने लिया थाना में आत्म समर्पण।

 

नवागढ़ नगर पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है आपसी विवाद के चलते कांग्रेस पार्षदआनंद कश्यप ने 28 वर्षीय लक्की केशरवानी की लोहे की रॉड से मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक लक्की केशरवानी ने पहले आरोपी को मारा था,जिसकी सूचना पार्षद ने थाने में दी थी।मौके का फायदा उठाकर पार्षद ने लक्की पर दिनदहाड़े हमला कर दिया। गंभीर हालत में लक्की को सीएचसी नवागढ़ में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपीपार्षद ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी आनंद कश्यप पार्षद कांग्रेस

Back to top button