जांजगीर चांपा

कांग्रेस पार्षद द्वारा दिनदहाड़े हत्या के बाद CM के मीडिया सलाहकार पंकज झा का कांग्रेस पर हमला, प्रदेश में अपराधों में कांग्रेस का हाथ बताया

 

जांजगीर-चांपा के नवागढ़ में कांग्रेस पार्षद द्वारा युवक की हत्या के बाद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश में हो रहे अपराधों में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया और कहा कि भूपेश सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।झा ने भूपेश बघेल के पांच साल के कार्यकाल को अपराधियों को “ट्रेनिंग देने” में बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं पर गंभीर सवाल खड़े किए। इस शायराना अंदाज में कवि नीरज की पंक्तियां भी पोस्ट कीं “हाथ में चिंगारी लेकर पगले जलाता है किसे, जब न ये बस्ती रहेगी, तू कहाँ रह पाएगा।”झा के इस तंज को लेकर सियासी हलकों में हलचल मच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पार्षद से लेकर बड़े नेता तक अपराधों में शामिल हो रहे हैं, और भूपेश सरकार प्रदेश की सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाय अपराधियों को बढ़ावा देने में जुटी है।

Back to top button