बीजेपी में नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी बनने लगी होड़ कई चेहरे सिर्फ चुनावी नेता को देख कर्मठ कार्यकर्ता रह गए दंग

छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज पर है आज जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय नगर पालिका जांजगीर नैला के प्रत्याशियों के लिए बायोडाटा फॉर्म टिकट लिए दावेदारी पेश करने भीड़ लगी हुई है नगरपालिका जांजगीर नैला के चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताब जूदेव बनाए गए है और आज कार्यकर्ताओं को पार्षद और अध्यक्ष पद टिकट के लिए बायोडाटा फॉर्म जमा करा रहे है,
कार्यकर्ता के बीच कई चेहरे बना चर्चा का विषय
चुनाव आते ही जिस तरह सत्ता धारी पार्टी के इच्छा धारी नेताओं को देख कार्यकर्ताओ होश उड़ गए चूंकि कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ने ईच्छा से पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल होते रहते है लेकिन कुछ ऐसे चेहरे भी अचानक इच्छाधारी नेता टिकट की दावेदारी कर रह कर्मठ कार्यकर्ता के होश उड़ा दिए डर सताने लगा कि कही उनके मेहनत और त्याग परिश्रम का परिणाम कही पुनः एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में ही न रह जाए ?
हालांकि नगरपालिका जांजगीर नैला के चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताब जूदेव ने स्पष्ट किया है कि जितने वाले प्रत्याशी को टिकट देंगे और प्रदेश में पुनः भाजपा के नगरीय निकाय और पंचायत की सरकार बनाएंगे