News

निजी एंबुलेंस से हो रही थी कोयले की तस्करी पुलिस ने पकड़ा आरोपी गाड़ी छोड़ हो गए फरार ।

 

कोरबा जिले से एंबुलेंस का इस्तेमाल चोरी का कोयला सप्लाई करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने नगरदा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान कोयले से लदी एक निजी एंबुलेंस पकड़ी। पुलिस को देखकर वाहन के चालक और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गएह मामला नगरदा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को गश्त के दौरान एक संदिग्ध एंबुलेंस नजर आई। जब वाहन की जांच की गई, तो उसमें भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ पाया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोरबा जिले से कोयला लाकर इसे सक्ती जिले के अवैध ईंट भट्टों में खपाया जा रहा था।एंबुलेंस को तस्करी के लिए इस्तेमाल करना आरोपियों का नायाब तरीका था, जिससे वे पुलिस और प्रशासन की नजरों से बचने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हमने गश्त के दौरान एक एंबुलेंस पकड़ी, जिसमें भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ था। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, लेकिन उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

 

Back to top button