जांजगीर चांपा

बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी का खेल बिगाड़ने बागी का बड़ा खेला कई वार्डो में गुप्तचर बन सेंध लगाने भरपूर प्रयास 

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी तो प्रत्याशियों के लिए आज की रात भारी और अंतिम सभी प्रत्याशी अपने तरफ से मतदाताओं को लुभाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी चुनाव में अंतिम दांव लगा रहे शाम दाम दंड भेद और लालच दे अपने कक्षा में मतदान करने पूरी प्रयास कर रहा है बीच मतदाताओं की बल्ले बल्ले हो गई है और सभी प्रत्याशियों से शराब मन सहित नगदी रकम और महिलाओं को साड़ी पायल टीवी फ्रिज कूलर जैसे सामग्री प्रत्याशी अपने मतदाताओं को साधने पूरी कोशिश कर रहे हैं वही इस बीच टिकट मांगने वाले नाराज बाकी प्रत्याशियों का खेल दिखाने पूरी जो राजमहल भी कर रहे हैं वहीं सूत्रों के हवाले से कई वार्डों में की तहसील बनकर साथ में तो घूम जरूर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ गुप्तचर बन पार्टी को हराने और सेंध लगा टिकट न मिलने की मलाल होने के कारण कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे प्रत्याशियों का खेल बिगड़ सकता है।

आज की रात पूरी वार्डो में प्रशाशन के लिए कड़ी चुनौती है जो सभी प्रत्याशी अपने अपने एजेंटों के साथ मतदाताओं के घर घर जाकर नगदी सहित कई प्रकार के लुभावने सामग्री दे कर अपने पक्ष में वोट करने साधेंगे।

मीडिया ने सभी मतदाताओं से अपील की है योग्य प्रत्याशी को चुने ताकि आने वाले समय में आपका क्षेत्र का काम कर सके ऐसे पार्षद या अध्यक्ष चना चुने जो अपनी के लिए नहीं बल्कि आपका क्षेत्र और शहर विकास के लिए बने ।

Back to top button