जांजगीर चांपा

नगरीय निकाय चुनाव वार्ड 14 में खूब बंटेगी मतदाताओं को लुभाने वाले साड़ी पायल फ्रिज टीवी प्रत्याशी दे रहे प्रशाशन को खुली चुनौती।

नगरीय निकाय चुनाव में प्रशाशन के लिए जांजगीर नैला का वार्ड 14 किसी डेंजर जोन से कम नहीं जहां बीजेपी और कांग्रेस के दो दिग्ग्ज मैदान पर है और अपने अपने वर्चस्व बचाने मैदान पर उतरे है जो हारा राजनीति कैरियर मानो दागदार इस कारण भारी जोर आजमाइश हो रही एक 3बार के पार्षद और बार नगर पालिका उपाध्यक्ष तो दूसरी तीन बार लगातार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पूर्व पार्षद है नगरपालिका में खर्च के मामले सबसे अधिक धन खर्च होने की संभावना है वही सूत्रों की माने तो यहां मतदाताओं को साधने फ्रिज टीवी प्रत्याशी द्वारा स्टाक में रखा गया और टोकन के माध्यम से मतदाताओं को बांट रहे है जबकि साड़ी पायल और अन्य लुभावने सामग्री बांट कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रही है देखने वाली बात ही होगी कि गाड़ी भी करी रखना लिए और निष्पक्ष चुनाव कराने प्रशासन किस तरह कामयाब होती है या प्रत्याशियों पर शिकंजा कस पाती है।

Back to top button