जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में लोकेश को मिल रहा भारी जनसमर्थन गांव गांव में बिजली की रोशन होना दिख रहा तय।

जिला पंचायत क्षेत्र 1 में चुनावी समीकरण देखने को मिल रहा है लगातार प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार कर रहे है तो वही बिजली छाप के प्रत्याशी लोकेश राठौर युवा और सरल स्वभाव के साथ शिक्षित समाज सेवक के रूप में अपना जगह स्थापित कर चुके हैं अब तक के जिला पंचायत सदस्य या प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र क्रमांक 1से सबसे शिक्षित वर्ग में से है पूर्व में जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा और उनका मात्र एक उद्देश्य रहा कमीशन के चुनावी क्षेत्र बदले कार्य को अन्य क्षेत्र में बेच देना यह अभी के पांच वर्षों में जोर-जोर से मीडिया में सवाल उठता रहा लेकिन सत्ताधारी नेताओं ने सिर्फ कमीशन का खेल खेलकर क्षेत्र के विकास कर कोसों दूर रखा अन्य क्षेत्रों में अपना मद का पैसा कमीशन के आड़ बेचते रहा और क्षेत्र के विकास के लिए बाधा बनते रहा अब लोकेश राठौर ने ग्रामीणों से वादा कर रहे हैं कि मेरा कोई ठेकेदारी और बिजनेस नहीं जो अपने कार्य को कमीशन के लिए बेच कर जेब भरू बल्कि क्षेत्र विकास के लिए अपनी सारी ताकत लगा दूंगा वहीं अन्य प्रत्याशियों का तुलना किए बिना कहा कि मैं कोई बाहरी नहीं ना ही कोई ठेकेदार ना ही कोई बिजनेसमैन मेरा काम तो जनता का सेवा करना है अब क्षमता आ गया है कि बिजली की मकड़ जाल को साफ करते हुए गलियों में बिजली की रोशन फैलाना है जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
वर्तमान जिला पंचायत सदस्य को क्षेत्र में विकास कार्य को जनता तक नहीं पहुंचने का विरोध झेलना पड़ रहा है तो वही एक प्रत्याशी के ऊपर बाहरी होने का आरोप लग चुका है अब देखने वाली बात या होगी कि लोकेश को किस तरह लोग अपना वोट करेंगे हालांकि लोकेश को यह स्थिति को चुनाव के समय तक बना कर रखना होगा।