सावधान जिम्मेदार और जागरूक बने कमीशनखोर जिला और जनपद सदस्यों से जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों को बेच क्षेत्रीय मतदाता को ठगा देखिए आखिर किसने ऐसे किया
जांजगीर चांपा जिला के जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास की मजबूत कड़ी माने जाते हैं लेकिन आपके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों ने अपना नाम के आगे कमिशन खोर का तमगा लगा लिया ऐसे लोगो को दोबारा मैदान में उतरने पर निश्चित रूप से सबक सिखाने का समय आ गया है आखिर उन्होंने आपके जन भावना से खिलवाड़ जो किया है जिला पंचायत सदस्य 1 से लेकर 25 तक के सदस्यों का रिकॉर्ड उठा कर देखा जाए खूब अपने निधि का दुरुपयोग किया और अन्य निर्वाचन क्षेत्र का अपने निधि का उपयोग अपने क्षेत्र को विकास कार्य करने के बजाय कमीशन की लालच में अन्यत्र क्षेत्र में बेच दिया और जमकर कमीशन खोरी किया ऐसे जनप्रतिनिधि यदि दोबारा मैदान पर उतरते हैं तो इनको सबक सिखाने की जरूरत है ताकि आपकी ग्रामीण तपके के बिजली पानी नाली सड़क जैसे मूलभूत समस्याओं समाधान नए सदस्यों को चुनकर निकाला जा सके वही जनपद सदस्यों का भी यही स्थिति है जब आपके पास नेता वोट मांगने आते हैं तो आपको बड़ी-बड़ी विकास कार्यकाल लुभावना देकर आपसे वोट भीख में मांगते हैं और भीख मांगने के बाद चुनाव जीतते ही र वह ठेंगा दिखा जाते हैं ऐसे नेताओं को निश्चित रूप से इस चुनाव में सबक सिखाने का अवसर को मतदाता को भुनाने से नहीं चुकना चाहिए
याद रहे जागरूक मतदाता बने क्षेत्र का विकास करें सहयोग करें
इस बार ऐसे नेता के लिए जनता की कान खड़ी हो चुकी है कमीशन की लालच में खूब परेशान किया ऐसे जनप्रतिनिधी जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य,सरपंच भी अब सावधान हो जाए क्योंकि आपको ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव में इसलिए जिताया जाता है कि आप गांव का विकास करें लेकिन आपने सिर्फ और सिर्फ कमीशन के लालच में गांव का विकास रोक दिया अपने निधि का राशि भेज दिया आप किस मुंह से इस बार जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे क्योंकि आपका कारनामा सिर्फ कमीशन खोरी का रहा।