गौरव सिंह ने कार्यकाल की सफलता पर ग्रामीणों का जताया आभार ।
![](https://jajwalyanews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0021.jpg)
ग्राम पंचायत हरदी (हरि) के निवर्तमान सरपंच गौरव सिंह ने अपने 5 वर्षीय कार्यकाल की समाप्ति पर ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गांव की देवतुल्य जनता का स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग उन्हें निरंतर मिला, जिसने उनके कार्यकाल को सफल और यादगार बनाया।
गौरव सिंह ने अपने समस्त सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समर्थन और मार्गदर्शन ने गांव के विकास और उन्नति को प्राथमिकता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विशेष रूप से गांव की माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग को सराहा।
गौरव सिंह ने कहा, “आगे भी यदि पंचायत या गांव के विकास के लिए कोई आवश्यक कार्य होगा, तो मैं निसंदेह सबसे आगे रहकर अपनी भूमिका निभाऊंगा।”
अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कम उम्र में सरपंच के पद पर कार्य करना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव रहा। उन्होंने इसे हरदी का स्वर्णिम काल बताया और ग्रामवासियों के सहयोग को इसका श्रेय दिया।गौरव सिंह ने ग्रामवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आप सभी का जिंदगी भर ऋणी रहूंगा।”
योगेन्द्र प्रताप (गौरव सिंह) सरपंच, हरदी