बलौदा नगर निकाय चुनाव निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर।

बलौदा। इस बार नगर निकाय चुनाव बेहद रोचक हो गया है। जहां 15 वार्डों में चुनावी मुकाबला एक तरफ है, वहीं 4 वार्डों में स्थिति बिल्कुल अलग नजर आ रही है। यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि दो निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर में बदल गया है।
इनमें एक ओर कोयला-लोहा व्यवसायी हैं, तो दूसरी ओर गरीब मजदूर और आदिवासी परिवार में जन्मे राज कुमार कंवर हैं। हालांकि, इस वार्ड में कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन असली मुकाबला इन दो निर्दलीयों के बीच होता दिख रहा है।
राज कुमार कंवर ने अपनी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की भावना से लोगों को प्रभावित किया है। जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ नजर आ रही है, जिससे चुनावी माहौल और भी दिलचस्प हो गया है।
नगर में इस चुनाव को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। मतदाता कड़ी निगरानी में हैं और हर प्रत्याशी को परख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जनता का विश्वास किसे मिलता है और आखिरकार बाजी कौन मारता है।