छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बाद जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी इंजीनियर मंजूषा पाटले बनी दूसरे सौभाग्यशाली समर्थकों ने किया रक्त तिलक।

जांजगीर चांपा जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव लोगों के लिए एक वर्चस्व की लड़ाई हो चुकी है जिसको लेकर इंजीनियर मंजूषा पाटले के समर्थन सनातन धर्म के रखवाले संत स्वामी सुरेंद्रनाथ का उपस्थिति में तिलक करने वाले समर्थकों की हुजूम उमड़ गया दर्जनों समर्थकों ने इंजीनियर मंजूषा पाटले को रक्त तिलक कर छत्तीसगढ़ में फिर इतिहास दोहराया है
अब जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 बना कि चुनाव वर्चस्व की लड़ाई और संघर्ष की लड़ाई हो चुकी है इस सब को लेकर बीजेपी पार्टी सहित पूरा प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया आखिर मंजूषा के समर्थक अपने नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जैसे लोकप्रियता दे कर रक्त तिलक कर विजयी कराने हजारों समर्थक कार्यालय शुभांरभ में पहुंचे कार्यकर्ता अचानक संबोधन के दौरान अपने रक्त का तिलक लगाने पहुंचे उस दौरान मंजूषा भाऊक हो गई और आंसू नहीं रोक पाई अपने गुरु पूज्य स्वामी सुरेन्द्र नाथ और दो बेटी पूरे सहित पूरे परिवार के साथ कार्यालय में उपस्थित रही अपनी क्षेत्र के मतदाताओ को अपने परिवार मानकर समर्थन मांग रही और मतदाताओं ने बेटी बहन को जिताने पूरी तरह कमर कर चुके हैं हजारों समर्थको ने कदम से कदम मिलाकर मंजूषा को जिताने अब मैदान पर उतर चुके हैं जिससे अन्य प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है मंजूषा की लोकप्रियता ही पूरे क्षेत्र और जिला सहित प्रदेश में चर्चा का विषय बना है।