News
शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से वृद्धा की मौत
नवागढ़। नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय वृद्धा बुधनी बाई की आग में जलकर मौत हो गई। यह हादसा बीती रात हुआ, जब बुधनी बाई अपने घर में सो रही थी।जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण घर में अचानक आग लग गई। मृतका का घर मिट्टी का बना हुआ था, जो आग की लपटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। फिरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।