News

वार्ड 4 पुरानी बस्ती नैला में विराजी मां अम्बे की प्रतिमा 4 था वर्ष ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::हर साल की भांति इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर हर्ष उल्लास है पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 4 नैला में सिद्ध नव दुर्गा सेवा समिति द्वारा मूर्ति स्थापना किया गया जिस पर मुहल्ला सहित समस्त सहयोगी दान दाताओं और कार्यकर्ता द्वारा बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया गया पूजा सफल बनाने में समिति के सदस्य कमलेश कश्यप, हरीश अग्रवाल, ललित कश्यप, रमेश कश्यप, राजू कश्यप, राजेश कश्यप, द्वारिका कश्यप, युवराज कश्यप, दीपक शर्मा, कुचकूच शर्मा, आयुष शर्मा, गोलू यादव, अनिल कश्यप, मनोज कश्यप, बबलू कश्यप, सुशील कश्यप, शैलेलेंद्र कश्यप, वंशराज कश्यप, हेमराज कश्यप, व बबिता नामदेव सहित सभी पूजा पाठ में अपना विषेश समय देकर मुहल्ला भर कीर्तन भजन व जसगित समिति को नेवता भेज कर पूजा को भव्य करने व मुहल्ला वासियों को प्रसन्न करने में लगे हुए है पूजा के मुखिया पुजारी दीपक शर्मा द्वारा पूजा का विशेष सहयोग बन है बैगा के रूप में राधेश्याम कश्यप पूरा पूजा पाठ का ध्यान रख रहे है आज प्रथम दिन से ही अत्यधिक भीड़ व कई प्रकार के प्रसाद भोग लगाने लोग श्रद्धा भक्ति से लाते है समिति राजेश पालीवाल (राजू), पंजाब नेशनल बैंक, शेखर चंदेल, श्याम एग्रो, महावीर कोलवासरी, भगवानदास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगरपालिका जांजगीर नैला प्रीतम कश्यप (वार्ड पार्षद 1), राजू पत्रकार (वार्ड पार्षद 3), भगवंतीं यादव (वार्ड पार्षद 4) बांटी भाईजान (वार्ड पार्षद 5), संजय अग्रवाल, सहित लोग सहयोग कर रहे है जो पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्य को भरपूर सहयोग प्रदान करते है।

Back to top button