News
कांग्रेस चुनाव के हार के डर से रच रहा साजिश–नारायण चंदेल।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम जी की गिरफ़्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी ने कहा की कांग्रेस चुनाव में हारने वाली है इसीलिय नेताम जी की गिरफ़्तारी की साज़िश रची जा रही है , एवं ये कृत्य सर्व आदिवासी समाज का अपमान है ।