News
माओवादियों ने जारी किया पर्चा विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमले को लेकर कहा कोई राजनेता नहीं था हमारा टारगेट।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़।
माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता मोहन ने जारी किया प्रेस नोट जारी कर कहा–कोई राजनेता नही था उनके निशाने पर,पुलिस जवानों का काफिला समझकर की गई थी फायरिंग वही माओवादी नेता ने कहा TCOC के तहत किया गया था हमला,पर कोई राजनेता माओवादी नेता का आरोप–जनवरी माह से चल रहा है TCOC, इस दौरान जवानों ने कई फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी मुठभेड़ों को दिया है अंजाम,इसी के खिलाफ दिया गया था हमले को अंजाम।











