जांजगीर चांपा

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय नशे के खिलाफ एक्शन मूड में सार्वजनिक जगह पर शराबखोरी करने वाले 45 आरोपी गिरफ्तार,मचा हड़कंप।

जांजगीर चांपा के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक  विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में जिलेभर से 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में किया गया। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और सार्वजनिक स्थलों जैसे होटल, ढाबा, बस स्टैंड आदि पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई।पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना जांजगीर से 12, बलौदा से 2, अकलतरा से 7, मुलमुला से 2, शिवरीनारायण से 9, नवागढ़ से 4, बम्हनीडीह से 1, सारागांव से 3 और बिर्रा से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36 च (1) एवं 36 सी (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।जिला पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

 

 

Back to top button