जांजगीर चांपा

जिला अस्पताल में कलेक्टर का आकस्मिक निरीक्षण, कई डॉक्टर मिले नदारद, अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही पर कड़ी चेतावनी

जांजगीर से बड़ी खबर… जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले। समय पर उपस्थित न होने वाले करीब आधा दर्जन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपर कलेक्टर को जिला अस्पताल की साप्ताहिक निगरानी और एसडीएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित जांच के निर्देश भी जारी किए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जानकारी दी कि अब जिला अस्पताल में मरीजों को 114 तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे जांच में देरी और मरीजों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।वहीं अस्पताल प्रबंधक अंकित ताम्रकार को भी व्यवस्था सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने चेताया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।खास बात यह है कि माह के पहले सप्ताह में अस्पताल में एक संदिग्ध आग की घटना में कई जरूरी दस्तावेज नष्ट हो गए थे। इस घटना के बाद अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है, और अस्पताल में मनमानी अब भी चरम पर है।बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को और अधिक सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है।

जिला अस्पताल की इस लापरवाही पर अब प्रशासन कितना सख्त एक्शन लेता है, ये आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी।

Back to top button