जांजगीर चांपा।देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद एवं दार्शनिक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल के संयोजकत्व,कांग्रेस नेता गुलजार सिंह के मुख्य आतिथ्य, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार की अध्यक्षता एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी, सभापति रामविलास राठौर, पार्षद प्रीतम कश्यप संतोष बोबे राजीव शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में स्थानीय सी मार्ट सभा कक्ष में नगर के सेवानिवृत्त 35 शिक्षाविदों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिले के वरिष्ठतम शिक्षा वेद जेआर शर्मा एवं डॉक्टर बलदेव शर्मा उमाशंकर राठौर, गजानन नेमी एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने सभी शिक्षाविदों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।उपस्थित वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता है विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान तो देते ही है, समाज को नई दिशा देने में भी उनकी बड़ी भूमिका होती है। शिक्षक राष्ट्र का आईना होता है। उसी की बदौलत हमें जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है इसलिए अपने गुरु का हर शिष्य को आदर करना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया ने वह आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक भगवान दास गढ़वाल ने किया उद्बोधन उपरांत उपस्थित 35 सेवानिवृत्ति शिक्षाविदों को गार्गी तिवारी एवं समस्त अतिथियों के द्वारा आरती उतार कर चंदन लगाकर शाल श्रीफल के साथ सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस दौरान सम्मानित किए गए शिक्षाविदों में डीपी साव,रमेश शर्मा,श्रीमती नीरा शर्मा,श्रीमती रानी मैडम, रामजी यादव,सुशील शुक्ला, राजकुमार सिंह क्षत्रिय,पी एल शांडिल्य,श्री कौशिक सर,विनीत सालोमन,गुहराम गोपाल,रियाज अंसारी,अलकारा सर,सत्यप्रकाश सिंह सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान किया गया।इस दौरान छतराम साहू,स्वास्तिक शर्मा,कमल, कमलेश ताम्रकार,सूरज साहू व अन्य लोग उपस्थित थे।