Tuesday, April 23, 2024
Homeजांजगीर चांपासनातन और अध्यात्म को लेकर छिड़ी है बहस, हुआ एक और चमत्कार...

सनातन और अध्यात्म को लेकर छिड़ी है बहस, हुआ एक और चमत्कार रामकथा के दौरान बरसात जगद्गुरु के कहने पर थम गई बारिश।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की।

भोपाल। तंत्र-मंत्र, ‘चमत्कार’ को लेकर देशभर में अभी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच राजधानी भोपाल में चल रही जगतगुरु स्वामी रामनंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य जी की रामकथा के बीच चौंकाने वाला वाक्या देखने को मिला। कथा के बीच अचानक बारिश होने पर कथा कर रहे रामभद्राचार्य जी ने मंच से कहा- इंद्र को बारिश रोकनी होगी। आज इंद्र को मेरा आदेश मानना होगा, फिर क्या था. मिनट भर के अंदर बारिश थम गई और वहां मौजूद भक्त भौंचक्के रह गए।यह वाक्या बुधवार को शाम करीब सवा पांच बजे घटित हुआ। भेल दशहरा मैदान पर रामकथा चल रही थी। इस दौरान भोपाल में अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश थोड़ी तेज हुई तो कथा सुन रहे भक्त बारिश के बचने के जतन करने लगे। इस दौरान रामभद्राचार्य महाराज ने मंच से कहा- इंद्र को बारिश रोकनी होगी। आज इंद्र को मेरी आज्ञा का पालन करना होगा। महाराज के यह कहते ही बारिश थम गई। महाराज के ये शब्द निकलने के बाद बारिश थमी तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ लोग तो इसे चमत्कार कहने लगे। कथा खत्म होने के करीब घंटे भर बाद फिर बूंदा-बांदी शुरू हुई।
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के संयोजक विकास वीरनी और अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि महाराज का इंद्र को आदेश देना और बारिश थम जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। वहीं कथा सुनने आईं कस्तूरबा नगर निवासी मीना शर्मा और चंचल शर्मा ने कहा कि बादल ऐसे उमड़े थे, जैसे तेज बारिश होने जा रही है। अब ये चमत्कार हो या महज संयोग, लेकिन रामभद्राचार्य महाराज के आदेश के बाद तुरंत बारिश थम गई थी।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular