शिक्षक पूरनलाल पटेल बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य भूषण सम्मान से हुऐ सम्मानित।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय खोखरा में पदस्थ शिक्षक पूरनलाल पटेल को बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य भूषण सम्मान 2022 से नवाजा गया है। विगत दिवस पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के 65 नवाचारी एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित शिक्षकों को बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र की ओर से ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें विशिष्ट प्रतिभा संपन्न शिक्षक के रूप में समाज के बहुमूल्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा समर्पण भावना , उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षणिक कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाता है ।
इसी कड़ी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखरा के शिक्षक पूरन लाल पटेल को बालरक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षा भूषण सम्मान 2022 से नवाजा गया है । इसके पूर्व भी शिक्षक पूरन लाल पटेल का चयन अक्षय शिक्षा अलंकरण समिति रायगढ़ द्वारा सन 2020 में अक्षय शिक्षा प्रबोधक 2020 के लिए किया गया था । इसके अलावा कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर द्वारा भी कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया था । शिक्षक पूरनलाल पटेल स्काउट गाइड के माध्यम से एवं ऑनलाइ क्लास, मोहल्ला क्लास, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों से छात्रों में सर्वांगीण विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।












