News

शिक्षक के खाते से फर्जी तरीके से उड़ा दिए 30 हजार रुपए, बाकायदा फोन कर दीया सूचना।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::शिक्षक मधुसूदन सिंह कवर के खाते से 10, हजार निकालकर पहले 911412822444 से फोन आया और निकालने का सूचना दिया कि आपके खाते से 10 हजार रुपए आहरण किया गया है, शिक्षक द्वारा पूछा गया मेरे बिना मेरे खाता से कैसे पैसा निकाल लिए तो उनके द्वारा कहां गया अच्छा पैसे कैसे निकालते हैं आपको हम बताते हैं बोल फोन काट दिया और फिर से 10 हजार फिर 5–5 हजार कर टोटल 30 हजार निकाल लिया गया।

पासबुक प्रिंट कराने के बाद पता चला जो एटीएम केश बताया जा रहा है स्थान पियुसा महाराष्ट्र से निकाला गया है, वही खाता धारक मधुसुदन कंवर दर्री कोरबा के आसपास कुछ काम से अपने शिक्षक साथियों के साथ थे और अपने पर्स में एटीएम रखे हुए थे, आजकल ऑनलाइन ठगी का शिकार करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं जब किया हथकंडा एकदम नया है बिना ओटीपी के अन्य प्रदेश में बैठे खाते से निकाल लिया गया।

मधुसूदन सिंह कंवर ने अपने आपबीती बताते हुए कहा मेरे खाता भारतीय स्टेट बैंक बरपाली जिला कोरबा में खाता है में है यदि सरकारी बैंकों में खाताधारक का पैसा यदि सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में खाताधारक कहां जाए और इसके जिम्मेदार कौन है मेरा खातों से निकला हुआ पैसा बैंक द्वारा वाहन किया जाए इसकी सूचना मैंने थाना में दे दिए हैं, आहरण करने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही किया जाए,और मेरे पैसे वापस दिलाने में मदद करें।

Back to top button