दुल्हन की तरह सजा कर पत्नि को पति ने पहुंचाया प्रेमी के घर।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::सैदनगर (रामपुर)। फिल्मों में तो आपने बहुत देखा होगा कि पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। लेकिन आज अजीमनगर क्षेत्र में हकीकत में कुछ ऐसा ही हुआ। शादी के चार माह बाद पति को मालूम हुआ कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती थी।
पति ने बहाने से पत्नी को दुल्हन की तरह तैयार करवाया और फिर प्रेमी के दरवाजे पर छोड़कर भाग गया।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दो गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवक का पड़ोसी गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 4 माह पहले युवती की शादी शाहाबाद क्षेत्र के किसी और युवक से हुई तो प्रेमी के अरमानों पर पानी फिर गया। प्रेमिका के गम में युवक ने कई दिन तक खाना नहीं खाया। इस दौरान युवक ने तय किया कि वे कभी भी शादी नहीं करेगा। शादी के कुछ दिन बाद पति को मालूम हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग था। हकीकत जानने के लिए कई बार प्रेमी के गांव आया और लोगों से बात की। इस दौरान पति की पत्नी से भी अनवन रहने लगी। रविवार की दोपहर पति अपनी पत्नी से बोला दोस्त की शादी में चलना है आप दुल्हन की तरह तैयार हो जाओ। पत्नी खुशी-खुशी सज संवरकर अपने पति के साथ बाइक पर बैठ गई। करीब 1 घंटा बाद बाइक से दोनों प्रेमी के गांव पहुंच गए। इस दौरान पति अपनी पत्नी को प्रेमी के दरवाजे पर ले गया और बाइक से उतरने को कहा। पत्नी बाइक से उतरी तो पति बोला अब कभी भी वापस लौट कर नहीं आना। पति की बात सुन पत्नी चकरा गई और कुछ देर दरवाजे पर बैठने के बाद प्रेमी के घर में चली गई। प्रेमी ने घर में आते प्रेमिका को देखा तो उसके होश उड़ गए। प्रेमी के परिजनों ने मामले की सूचना प्रेमिका के परिजनों को दी तो वह भी गांव चले आए। फिलहाल पूरे मामले में कोई समझौते की कोशिश शुरू हो गई है।











