News

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 10वां स्थापना दिवस 31अगस्त को पाठकों के विश्वास और समर्थन ने बनाया सफर यादगार।

 

जांजगीर-चांपा दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपना 10वां स्थापना दिवस इस बार भव्य रूप से मनाने जा रहा है। तैयारियों की गूंज जिलेभर में सुनाई दे रही है और पाठकों में उत्साह साफ झलक रहा है।

पिछले 10 वर्षों की यात्रा अख़बार के लिए आसान नहीं रही। न प्रतिस्पर्धा की आँधी से हिला, न ही समय की बदलती धाराओं से अपनी राह बदली। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ने अपने उसूलों और पत्रकारिता की सच्चाई पर डटे रहते हुए हर दिन पाठकों तक वही परोसा जो जरूरी था — खबर जो सही हो, और निष्पक्ष हो।

आज जब लोग कहते हैं कि “10 सालों में भी एक्सप्रेस ने अपनी चाल नहीं बदली”, तो यह केवल एक तारीफ नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की कसौटी पर खरी उतरने का प्रमाण है।

स्थापना दिवस को लेकर अख़बार परिवार और पाठकों में खास उत्साह है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं — मंच सजेगा, यादें ताज़ा होंगी और उस विश्वास को सलाम किया जाएगा, जिसने इस अख़बार को जनता की आवाज़ बनाया।छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ने हमेशा माना कि “पाठक ही उसकी असली ताक़त हैं।” यही कारण है कि दस साल का यह सफर केवल संस्थान का नहीं, बल्कि हर उस पाठक का है जिसने अख़बार को अपना साथी बनाया।स्थापना दिवस पर सिर्फ जश्न ही नहीं होगा, बल्कि यह अवसर होगा अपने वादे को दोहराने का कि आने वाले वर्षों में भी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलते हुए, हर घर की आवाज़ बना रहेगा।

Back to top button