छत्तीसगढ़ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बारी का असली नजारा प्रदेश कांग्रेस सचिव के कार्यालय निवास पर।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नरवा गरवा घुरवा बारी को अमलीजामा पहनाने हर संभव प्रयासरत है। कहते हैं सेवा ही धर्म है जिस तरह प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय विधानसभा जांजगीर चांपा क्षेत्र में अनेकों गौठान में निरीक्षण करने जाते हैं साथ ही क्षेत्र विकास के लिए सतत निगरानी करते हुए क्षेत्र वासियों के लिए हर संभव जरूरत की कार्य को बढ़ाने हर संभव प्रयास किया जाता रहा है, अपने सरल सहज स्वभाव और जमीनी स्तर होने के वज़ह से लोगों के मन में वह क्षेत्र में लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। वही उनके पत्नी कांग्रेस नेत्री तान्या अनुरागी भी गायों की देखभाल करती हुई रात में चारा पानी बैठने सहित साफ सुथरा जगह रखने के लिए गायों भी उनकी सेवा भाव से प्रसन्न होकर उनके निवास कार्यालय हाउसिंग बोर्ड कालोनी नीम पथ रोड के सामने सैकड़ों की संख्या में रात्रि विश्राम करते हुए मिल जाएंगे।











