जांजगीर चांपा

सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले गधा और स्वान की प्रजाति.. ठाकुर प्रशांत सिंह।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

सनातन धर्म को मिटाने के बयान पर जांजगीर के सनातनियों ने जम कर विरोध किया और डी एम के सांसद ए राजा के साथ उदय निधि स्टाइलीन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की, वही सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी करने वालो को कुत्ता और गधा की संज्ञा देते हुए कुत्ते के गला में दोनों का फोटो बांध कर नगर के कचहरी चौंक में घुमाया,, प्रशांत ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म को मिटाने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन उनका अंत हुआ और सनातन धर्म अडिग रहा,,, उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है रैली में मुख्य रूप से प्रशांत सिंह ठाकुर, अनुराग तिवारी, अभिमन्यु राठौर, जितेंद्र देवांगन, पंकज अग्रवाल, सुदीप उपाध्याय, राहुल सेन, कुलदीप सिंह, श्याम यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्यप्रताप सिंह, आशीष पांडेय, गोलू यादव, अमित, पवन यादव उपस्थित थे।

 

Back to top button