News

शिक्षक मां– पिता का दूसरा रूप होता है को चरितार्थ करती हुई नवाचारी शिक्षिका प्रतीक्षा सिंह ने निभाई फर्ज।l

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

मौसम के करवट लेते ही ठंड बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में स्कूली बच्चे को बढ़ती ठंड में समस्या को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण किया ऐसे नियमित कई तरह की कार्य करने से बच्चों में हर वक्त उत्साह और जोश का संचार हो रहा साथ ही इस तरह की कार्यों से बच्चो को नई सिख मिल रहा है आज के इस कार्यक्रम में बीईओ पामगढ़ जे के शास्त्री प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी श्री विमलेश पांडेय व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह श्रीमती शैल शर्मा श्रीमती नीरजा सिंह एवं अजय मरावी संकुल समन्वयक एवं समस्त स्टाफ शासकीय हाई स्कूल मुलमुला उपस्थित थे।

Back to top button