नैला स्थित प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदीर मे हुए चोरी का खुलासा
- जांजगीर चाम्पा पुलिस ने मंदिर की दान पेटी चोरी मामले का सुलझाने मे सफलता हासिल की है और बिलासपुर से चार आरोपियो को गिरफ्तार कर 37 हजार रूपये नगद और जला हुआ मोटर सायकल और घटना मे उपयोग किए गए औजार को बरामद कर लिया है,,, सभी आरोपी बिलासपुर के रहने वाले है और 3 आरोपी आदतन अपराधी है,,जांजगीर चाम्पा जिला के प्रसिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर मे 24 अगस्त की दरमियानी रात हुए चोरी के मामले मे जांजगीर पुलिस ने सफलता हासिल की है, एडिशनल एस पी के नेतृत्व मे बनी टीम मे बारिकी से प्रकरण की जाँच की और अगल अलग 600 स्थानों मे लगे cctv कैमरा के फुटेज का निरीक्षण किया,, जिसमे सबसे पहले एक अहम् सुराग पुलिस के हाथ लगा, घटना की रात मंदिर के सामने रखे बाइक की चोरी होना पाया और उसी फुटेज को आधार बना कर जाँच शुरु की,,
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्लाक ने प्रसाद वार्ता कर बताया कि जिस बाइक की चोरी हुई थी उसी बाइक से आरोपियों ने दान पेटी को उठा कर मंदिर से आगे नगर किनारे लेकर गए और वहां दान पेटी का पैसा बंटवारा कर दान पेटी को नहर मे फेंका और बाइक से बलौदा की ओर से बिलासपुर पहुँचे, पुलिस की साइबर टीम और बिलासपुर पुलिस की मदद से संदेहियो की पहचान हुई और पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड धीरेन्द्र वैष्णव, के साथ विजय कुमार वैष्णव, रामायण केवट और सहयोगी राजा ठाकुर को गिरफ्तार किया और उनसे 37 हजार रूपये बरामद किया,,
नहरिया बाबा मंदिर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए धीरेन्द्र वैष्णव ने रैकी की थी और अपने दो साथियो को लेकर बिलासपुर से जांजगीर पहुंचा और वापसी के लिए बाइक चोरी की, चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बाइक को बिलासपुर के सुने स्थान मे जला दिया और चोरी के पैसे को अपने साथी राजा ठाकुर को दे दिया था पुलिस की जाँच टीम की मेहनत रंग लाइ और आरोपी सलाखों के पीछे पहुचे गए है,,,