सक्ती
आरकेएम एवं डीबी कंपनी के राखड फेंकने पर लगा रोक, बड़े सीपत सहित क्षेत्र में गिर रहे राखड डंपिंग पर कार्यवाही का आदेश हुआ जारी।
![](https://jajwalyanews.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG_20221220_190641.jpg)
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,ज सक्ती:
जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े सीपत में राखड डंपिंग का मामला जो है लगातार प्रकाशन किया जा रहा था साथ ही शिकायत भी किया गया था जिसे अब विभागीय
अधिकारी द्वारा रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही कार्रवाई के लिए भी विभाग के द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है आपको बता दें कि सक्ती खनिज विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा कि तत्काल राखड डंपिंग को रोक लगाया जाए साथ ही एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं वही बता दें कि क्षेत्र में हो रहे राखड के सभी शिकायतों पर यह आदेश दिया गया है.