नेता प्रतिपक्ष चंदेल के अनुशंसा से अमृत भारत स्टेशन स्कीम में जुड़ा जांजगीर-नैला एवं चाम्पा रेलवे स्टेशन।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के अनुशंसा एवं सत्त प्रयास से भारत सरकार के रेल्वे मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण योजना प्रारंभ किया गया है। क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल के प्रयास से जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन व चाम्पा रेल्वे स्टेशन को इसमें शामिल किया गया है। दोनों स्टेशनों के विकास कार्य, आधुनिकीकरण के लिये 15-15 करोड़ रूपये की राषि स्वीकृत किया गया है। इसके लिये पिछले माह नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से दिल्ली स्थित रेल भवन में भेट किया तथा जांजगीर-नैला व चाम्पा रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल करने का आग्रह किया था व इससे संबंधित मांग पत्र भी दिया था। अमृत भारत स्टेशन स्कीम में दोनों स्टेशनों को शामिल किये जाने से इन स्टेशनों के विकास की एक नई प्रक्रिया प्रारंभ होगी तथा उक्त दोनों स्टेशनों का आधुनिकीकरण होगा, जिसमें सभी यात्रियों को लाभ मिलेगा तथा उक्त स्टेशनों में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल के द्वारा किये गये उक्त प्रयास से इन दोनों स्टेशनों की कायाकल्प की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। जांजगीर-नैला व चाम्पा रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल किये जाने पर दोनों नगर एवं पूरे क्षेत्र व अंचल के आम नागरिकों, दौनिक रेल्वे यात्री संघ,व्यापारीगण, छात्र-छात्राऐं तथा समाज के सभी वर्ग लोगों ने इस योजना को लागू किये जाने का स्वागत व अभिनंदन करते हुए भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, क्षेत्रिय विधायक एवं छ.ग. विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रिय सांसद गुहाराम अजगल्ले के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है। सभी लोगों ने कहा कि उक्त दोनों रेल्वे स्टेशनों को इस योजना में शामिल करने के लिए क्षेत्रिय विधायक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने रेल्वे के जीएम, डीआरएम व भारत सरकार के रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपकर, आवश्यक चर्चा कर इस महत्वपूर्ण स्कीम में जांजगीर-नैला व चाम्पा रेल्वे स्टेशन को शामिल करने का आग्रह किया था। इसके लिये क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल, व सांसद गुहाराम अजगल्ले की सक्रियता के प्रति सभी वर्ग के लोगों ने आभार व्यक्त किया है।