हसदेव नदी के अवैध रेत उत्खनन से ग्रामीण परेशान,आक्रोशित लोगों ने रोकी गाड़ियां लगी गाड़ियां की लंबी कतार।
हसदेव नदी से लगे देवरहा गांव से पिसौद तक ओवरलोड रेत से भरी गाड़ियों की लंबी कतारों ने स्थानीय ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। अवैध रेत उत्खनन के चलते ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।गुरुवार को गांव के साप्ताहिक बाजार के दौरान स्थिति और गंभीर हो गई, जब आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत से लदी गाड़ियों को रोक दिया। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग और परिवहन विभाग को कई बार अवैध उत्खनन और ओवरलोड गाड़ियों की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों को हमेशा सड़क हादसे का डर सताता है। गांव के एक निवासी ने बताया, “ओवरलोड गाड़ियों के चलते सड़कें खराब हो गई हैं और हादसों की आशंका बढ़ गई है।”ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।