जांजगीर चांपा
राधाकृष्ण शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के तहत बुक क्लबिंग और लाइब्रेरी एक्टिविटी का आयोजन
20 नवम्बर को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर राधाकृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय नवागढ़ में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. ऋत्विज तिवारी, सुश्री सिम्पल रजक मैम , सुश्री रजनी साहू मैम ग्रंथपाल, सुश्री बबिता मधुकर मैम , प्रज्ञानंद कश्यप सर, सुश्री धनेश्वरी कुर्रे मैम व समस्त स्टाफ के साथ साथ शिक्षा विभाग के समस्त छात्राध्यपक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर छात्राध्यापकों द्वारा पुस्तक के प्रति रुचि बढ़चढ़ कर दिखी व अपने पसंद की पुस्तक के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किए, साथी ही प्रेरक चित्रकारी ने सबका मन मोह लिया. इस आयोजन पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से प्रतिभागियों का सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए।